17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, CM योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Varanasi News: तीन दिवसीय भ्रमण पर काशी आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ से वाराणसी के होटल ताज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने शिष्टाचार मुलाकात की.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 9

Varanasi News: तीन दिवसीय भ्रमण पर काशी आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ से वाराणसी के होटल ताज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने शिष्टाचार मुलाकात की. सीएम योगी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री का प्रदेश वासियों की तरफ से स्वागत करते हुए भारत एवं मॉरीशस के मानचित्र उकेरा गया अंगवस्त्रम ओढ़ाया और श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रतीक स्मृति चिह्न स्वरूप प्रदान किया.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 10

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ के साथ बैठक भी की. इस दौरान मॉरीशस के पीएम और यूपी के सीएम ने दोनों देशों के विकास की संभावनाओं को बहुत आगे तक बढ़ाने के बारे में बातचीत की.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 11

मॉरीशस के पीएम से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत एवं मॉरीशस के अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर सकता हैं. उन्होंने मॉरीशस के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे भारत आएं. यहां पर्यटन के क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की भी भारी संभावनाएं हैं. भारत के बहुत से लोग टूरिज्म के लिए मॉरीशस जाते हैं. मॉरीशस से भी लोग भारी संख्या में काशी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज एवं कुशीनगर पर्यटन के लिए आते हैं.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 12

मुख्यमंत्री ने गन्ना विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई की 119 चीनी मिलें संचालित है. गन्ना की खेती के लिए ही उत्तर प्रदेश से लोग मॉरीशस गए. गन्ना अनुसंधान एवं तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एवं मॉरीशस मिलकर कार्य कर सकता है. गन्ना एवं आयुष के क्षेत्र में विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं. शुगर केन से इथेनॉल बनाकर डीजल और पेट्रोल में मिलाया जा सकता है, जिससे डीजल और पेट्रोल की मांग को पूरा करने के साथ-साथ इसके आयात को कम किया जा सकता है.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 13

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि शुगर केन से इथेनॉल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में प्लांट स्थापित किए गए हैं, जो पूरी तरह क्रियाशील है. इससे किसान भी खुश एवं प्रसन्न रहें. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कुल 119 चीनी मिल क्रियाशील हैं, जो कोविड काल में भी बंद नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने डेलीगेशन के माध्यम से कृषि एवं गन्ना विकास के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच तकनीकी को साझा एवं आवश्यक जानकारियों के आदान-प्रदान पर जोर दिया. गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट के साथ-साथ गवर्नमेंट टू बिजनेसमैन के मध्य इंटरेक्शन एवं वार्ता होनी चाहिए.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 14

सीएम योगी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को बताया कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहा है. पूरे देश में बनने वाले मोबाइल का 60 फ़ीसदी मोबाइल उत्तर प्रदेश में बनते हैं. पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में भारी निवेश हुआ है और संभावनाएं बढ़ी हैं.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 15

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ ने अपने काशी आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. भारत से मॉरीशस का भावनात्मक लगाव है. दोनों देश विकास की संभावनाओं को बहुत आगे तक बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मॉरीशस में शुगर अर्थव्यवस्था का मूल स्रोत है. उन्होंने शुगर के क्षेत्र में मिलकर विकास की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया.

Undefined
Up news: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, cm योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा 16

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भी भारतवासियों को अपने देश में निवेश के लिये आमंत्रित किया. उन्होंने काशी के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि तीन वर्ष पूर्व भी जब वे काशी आए थे और जब आज तीन वर्ष बाद पुनः काशी आए हैं तो काशी में अद्भुत एवं आशातीत विकास कार्य हुए हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान अद्भुत अनुभूति हुई.

फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें