18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें Photos

वैसे तो हमारे देश में मथुरा और ब्रज की होली मशहुर है, लेकिन रंगभरी एकादशी के दिन साल में एक बार बाबा अपने परिवार के साथ निकलते हैं. आज ही के दिन बाबा विश्वनाथ का गौना भी होता है. माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ खुद अपने भक्तों को होली के हुड़दंग की अनुमति देते हैं.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 10

Varanasi News: बाबा भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिकी काशी नगरी में शिवपूजन और इससे जुड़े त्योहारों का विशेष महत्व है. सावन, महाशिवरात्रि और रंगभरनी एकादशी सभी त्योहारों में भोले बाबा और उनके भक्तों की धूम मची रहती हैं क्योंकि देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ काशी में विराजते हैं. इसलिए काशी में हर दिन बाबा भोले से जुड़ा रहता है, लेकिन शिवरात्रि के बाद पड़ने वाला रंगभरी एकादशी का अपना अलग ही महात्म है.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 11

रंगभरनी एकादशी के दिन काशी पूरी तरह से भोले भंडारी के रंग में रंग जाती है. इस दिन बाबा विश्वनाथ टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास से गलियों से होते हुए अपने स्वर्णमयी दरबार यानी विश्वनाथ धाम पहुंचकर देवी गौरा के साथ गौना कराकर अपने कैलाश धाम के लिए निकलते हैं.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 12

इस पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ की आगवानी को आतुर उनके भक्त काशी की गलियों में उनके साथ जमकर अबीर और गुलाल की होली खेलते हैं. आज के ही पावन दिन बाबा के चल प्रतिमा का दर्शन भी श्रद्धालुओं को होता है. बाबा के दर्शन के लिए आस्था का जन सैलाब काशी के इन गलियों में उमड़ पड़ता है.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 13

ऐसी मान्यता है कि देव लोक के सारे देवी देवता इस दिन स्वर्गलोक से बाबा के ऊपर गुलाल फेंकते हैं. इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास की जगह अबीर और गुलाल के रंगों से सराबोर हो जाती है. इस दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ की पूजा ब्रह्म मुहूर्त से ही उनके आवास पर शुरू हो गई थी.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 14

बाबा के साथ देवी गौरा की चल प्रतिमा का पंचगव्य और पंचामृत स्नान के बाद दुग्धाभिषेक किया गया. दुग्धाभिषेक पं. वाचस्पति तिवारी और संजीव रत्न मिश्र ने किया. सुबह 5 से 8:30 बजे तक 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा षोडशोपचार पूजन किया गया और फलाहार का भोग लगाकर महाआरती की गई. 10 बजे चल प्रतिमाओं का राजसी शृंगार और 11:30 बजे भोग आरती के बाद बाबा का दर्शन आम श्रद्धालुओं ने किया.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 15

रंगभरी एकादशी पर अबीर और गुलाल से सराबोर हुए बाबा विश्वनाथ ने अहमदाबाद से आए खादी के कपड़े पहने. इसके साथ ही उन्होंने हाजी गयास के परिवार के लोगों द्वारा मखमल, जरी, बूटा, नगीना, फलंगी और सुरखाब के पंख से तैयार हुई शाही पगड़ी धारण की. वहीं, देवी गौरा ब्रज से आई हुई चुनरी को धारण की. भक्तों ने जमकर बाबा के साथ होली खेली.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 16

धार्मिक नगरी वाराणसी रंग भरी एकादशी के दिन रंगों और गुलों से मानों नहा उठती है और ये रंग और भी चटकीला तब हो जाता है जब ये रंग बाबा विश्वनाथ और मां पार्वती के ऊपर पड़ता है. मान्यता है कि बाबा के साथ आज के दिन होली खेल मांगी गयी हर मुरादें पूरी होती है. आज के दिन काशी से ही नहीं, बल्कि देश के अन्य जगहों से भी श्रद्धालु आते हैं, जो बाबा विश्वनाथ और मां पार्वती की चल प्रतिमा को रंग गुलाल लगाकर मनोकामना करते हैं.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 17

शिवरात्रि के बाद पड़ने वाली एकादशी को बाबा का गौना होता है, जबकि बसंत पंचमी को तिलक और शिवरात्रि को मां पार्वती से शादी होती है. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्र ने बताया कि ये परम्परा 200 साल पुरानी है, जो इसी तरह से चली आ रही है. हर काशी वासी बाबा को गुलाल लगाना चाहता है और बाबा सबके साथ अबीर और गुलाल की होली खेलते हैं. भले ही ब्रज की होली और बरसाने की होली का अपना एक अलग ही महात्म्य होता है, लेकिन बाबा विश्वनाथ तो जन के साथ देवों के भी गुरु हैं तो हुई न काशी की ये होली कुछ खास.

Undefined
रंगभरनी एकादशी पर भक्तों के बीच खुद पहुंचे बाबा विश्वनाथ, खेली अबीर और गुलाल की होली, देखें photos 18

शिव भक्त भी हर्षित होकर बताते हैं कि वैसे तो काशी में रंगों की छठा शिवरात्रि के दिन से ही शुरू हो जाती है, लेकिन काशी नगरी में एक दिन ऐसा भी रहता है जब बाबा खुद अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं. वो है रंगभरी एकादशी. इस दिन दिन बाबा की चल प्रतिमा अपने परिवार के साथ निकलती है. वैसे तो हमारे देश में मथुरा और ब्रज की होली मशहुर है, लेकिन रंगभरी एकादशी के दिन साल में एक बार बाबा अपने परिवार के साथ निकलते हैं. आज ही के दिन बाबा विश्वनाथ का गौना भी होता है. माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ खुद अपने भक्तों को होली के हुड़दंग की अनुमति देते हैं.

फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें