17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: वाराणसी में आज नमो घाट से CNG बोट रैली, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी दिखाएंगे हरी झंडी

Varanasi News: वाराणसी में आज सीएनजी बोट रैली निकाली जाएगी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन ने दी. रैली के कारण दोपहर एक से नाव का संचालन बंद रहेगा.

Varanasi News: वाराणसी में गंगा के नमो घाट से रविदास घाट तक आज यानी रविवार को सीएनजी बोट रैली निकाली जाएगी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा बोट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन ने दी. रैली के कारण दोपहर एक से नाव का संचालन बंद रहेगा.

जीरो इमिशन ऊर्जा और सीएनजी के प्रति किया जा रहा जागरूक

राजीव जैन ने बताया कि, भारत के जी-20 की अध्यक्षता के दौरान बेंगलुरु में 6 से 8 फरवरी तक ‘एनर्जी वीक 2023’ (India Energy Week 2023) मनाया जा रहा है, जिसका नाम ‘काशी के रंग, ऊर्जा के संग’ है. इसी के मद्देनजर गेल (Gail) की तरफ से बनारस में बोट रैली हो रही है. जैन ने बताया कि, इसका उद्देश्य लोगों को जीरो इमिशन ऊर्जा और सीएनजी के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 30 से ज्यादा मंत्रियों, 50 सीईओ और 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है.

रणनीतिक नीति बनाने और तकनीकी ज्ञान साझा करने का मंच

उन्होंने बताया कि, यह भारत को वैश्विक आर्थिक विकास का इंजन बनने और वैश्विक उपभोग के लिए एक चालक दोनों के रूप में काम करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा, जो एक प्रेरक और निवेश- अनुकूल वातावरण और एक कुशल कार्यबल द्वारा समर्थित है. आईईडब्ल्यू 2023 क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय नेताओं और सीईओ को रणनीतिक नीति बनाने और तकनीकी ज्ञान साझा करने के लिए एक साथ आने का एक अभूतपूर्व मंच प्रदान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें