22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Covid-19 Infection Updates : वाराणसी में दो पुलिसकर्मी समेत कोरोना पॉजिटिव के आठ नये मामले, यूपी पुलिस ने दिया 10,000 पीपीई किट का आर्डर

उत्तर प्रदेश के काशी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा. यूपी के वाराणसी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आये. इसके साथ जिले में अब तक 60 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा 20 वर्षीय एक ट्रक परिचालक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. वह दो दिन पहले मुंबई से लौटा था.

वाराणसी/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के काशी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा. यूपी के वाराणसी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आये. इसके साथ जिले में अब तक 60 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा 20 वर्षीय एक ट्रक परिचालक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. वह दो दिन पहले मुंबई से लौटा था. गुरुवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट में नगर निगम चौकी के दारोगा समेत छह की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. नगर निगम चौकी पर तैनात दारोगा के चलते समीप के पोस्ट ऑफिस में काम करने वाला एक युवक भी संक्रमित हो गया है.

कारोबारी के संपर्क में आकर अब तक 12 लोगों हुए कोरोना संक्रमित

जानकारी के मुताबिक, मड़ौली निवासी दवा कारोबारी बनारस के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है. उसका एक और कर्मचारी जो रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. कारोबारी के संपर्क में आकर अब तक 12 लोगों संक्रमित हो चुके. जिलाधिकारी ने बताया कि चोलापुर का एक ट्रक चालक भी वायरस से संक्रमित मिला है. मुंबई, बिहार से होते हुए ट्रक लेकर दो दिन पहले आया था.

अस्पताल में कार्यरत कर्मी की रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव

शिवपुर राजकीय अस्पताल में कार्यरत 50 वर्षीय कर्मी (निवासी सीर लंका) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. ये मधुमेह की बीमारी से ग्रसित भी है. उधर, जैतपुरा के 50 वर्षीय पावरलूम संचालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इन लोगों की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस प्रशासन चंदुआ, सीर लंका, सुजाबाद रामनगर, जैतपुरा, चोलापुर को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी. इन इलाकों में लाउड हेलर के जरिये लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिया 10,000 पीपीई किट का आर्डर

राज्य के 28 पुलिसकर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10,000 पीपीई किट का आर्डर देते हुए स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजरे 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन ड्यूटी से अलग रखने की हिदायत दी है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 28 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. हमने पहले ही 10,000 पीपीई किट का आर्डर दिया है, लेकिन किल्लत की वजह से अब तक सिर्फ तीन से चार हजार किट ही उपलब्ध हो पाई हैं.

Also Read: COVID-19 UP News Updates : कोरोना से उबरे तमाम तबलीगी जमाती अपना प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार, लेकिन…
जिला स्तर पर खरीदी जा रही हैं छह हजार से ज्यादा किट

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि छह हजार से ज्यादा किट जिला स्तर पर खरीदी जा रही हैं. सभी जिला पुलिस प्रमुखों से कहा गया है कि वे जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर ही सुरक्षा किट खरीदें. अवस्थी ने कहा कि हम पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त एहतियात बरत रहे हैं. खासकर हॉटस्पॉट इलाकों में ड्यूटी निभा रहे सभी अग्रिम पंक्ति के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह पीपीई किट, मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके संपूर्ण सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें.

Also Read: शर्मनाक हरकत करने वाला जमाती डिस्चार्ज, कोरोना वारियर्स से मांगी माफी, बोला- मैंने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी
पुलिस बल को कोरोना संक्रमण से बचाने की हरसंभव कोशिश जारी

इस सवाल पर कि कितने पुलिसकर्मियों को पृथक वास में भेजा गया है, पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह संख्या लगातार बदल रही है, लेकिन हम अपने पुलिस बल को कोरोना संक्रमण से बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस कोरोना हेल्पलाइन बनायी गयी है ताकि पुलिसकर्मियों को जरूरी मार्गदर्शन और काउंसलिंग मिल सके. उन्होंने बताया कि अगर किसी पुलिसकर्मी को कोई दिक्कत हो या फिर वह अपने परिवार की सेहत के प्रति चिंतित हो तो वह इस हेल्पलाइन पर किसी भी वक्त संपर्क कर सकता है.

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाओं के बारे में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. अवस्थी ने बताया कि पूर्व में बीमारी से गुजर चुके पुलिसकर्मियों को अग्रिम मोर्चे पर तैनात न करने के निर्देश दिये गये हैं. खास तौर पर वे पुलिसकर्मी जो सांस की बीमारी, फेफड़ों और हृदय रोगों तथा मधुमेह से पीड़ित हैं.

अधिकारियों को दी गयी जरूरी हिदायत

उन्होंने बताया, अधिकारियों से कहा गया है कि वह 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की सूची बनाएं और अग्रिम पंक्ति में ड्यूटी लगाने से पहले उनके स्वास्थ्य संबंधी विवरण को जांचें. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन करें ताकि साथी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने से बचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें