उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वाराणसी की 8 विधानसभा सीटो में से रोहनिया और सेवापुरी छोड़ के सभी 6 सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी है. बीजेपी ने सभी पुराने विधायकों पर भरोसा जताया है. वाराणसी में 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार के 3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. यूपी में पहले चरण का चुनाव हो रहा है. वहीं वाराणसी में 7 मार्च को मतदान होना है. आज कांग्रेस पार्टी ने 33 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. लिस्ट में वाराणसी की 6 विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा की. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन ने अभी तक बस 3 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.
कांग्रेस ने वाराणसी की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे को प्रियंका गांधी ने वाराणसी में धार देते हुए वाराणसी की 50 प्रतिशत यानि 4 विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस पार्टी को पहली लिस्ट में कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को पिंडरा विधानसभा से राजेश्वर सिंह पटेल को रोहनिया से पहले ही घोषणा कर दी थी.
आज जारी हुई कांग्रेस की लिस्ट में 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वाराणसी अजगरा विधानसभा से (एससी) आशा देवी वाराणसी शिवपुर विधानसभा से गिरीश पांडेय को, उत्तरी विधानसभा से गुलाराना तबस्सुम, वाराणसी दक्षिणी विधानसभा से मुदिता कपूर, सेवापुरी से अंजू सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा को इस बार कैंट विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी