UP Election 2022, Varanasi News: शिवपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल राजभर ने नामांकन के दौरान शपथपत्र में अपनी संपति का विवरण प्रस्तुत किया है, जिसके मुताबिक वे 1 करोड़ से अधिक की सम्पति के मालिक हैं. राज्यमंत्री ने कृषि व वेतन को ही आजीविका का मुख्य साधन बताया है.
एआरओ के सामने प्रस्तुत शपथपत्र में अनिल राजभर की संपति के साथ-साथ उनकी पत्नी के नाम की भी सम्पत्ति का विवरण दर्ज है. अनिल राजभर के ऊपर चंदौली कोतवाली समेत सीजेएम कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है.
Also Read: UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर यूपी में कहीं से भी चुनाव लड़ें, उनकी जमानत जब्त होनी तय है- अनिल राजभर
शिवपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनिल राजभर ने नामांकन के वक्त दिए जाने वाले शपथपत्र विवरण में अपनी सम्पति का पूरा लेखा जोखा प्रस्तुत किया. एआरओ के सामने प्रस्तुत किए गए शपथपत्र में उन्होंने बताया कि उनके पास 25 हजार नकदी है. इसके अलावा एक लाख एक हजार 90 रुपये बैंक खाते व समितियों में जमा हैं.
Also Read: UP Election 2022: अनिल राजभर को टक्कर देंगे ओपी राजभर, वाराणसी के शिवपुर सीट से प्रत्याशी घोषित
अनिल राजभर ने बताया कि उन्होंने 52.70 लाख रुपये विभिन्न कंपनियों व शेयरों में निवेश किया है. वहीं 1.40 लाख रुपये का कीमती मोबाइल है. कुल मिलाकर उनके पास 1 करोड़ 97 हजार 215 रुपये की संपत्ति है.
पैसे के मामले में अनिल राजभर की पत्नी भी उनसे कम नहीं हैं. उनकी पत्नी के पास पांच हजार रुपये नकदी समेत 4.52 लाख रुपये बैंक व डाक घर में जमा और बीमा पॉलिसी के हैं. इसमें 15 हजार रुपये के सोने के आभूषण भी शामिल हैं. इसके अलावा. सकलडीहा के पैतृक गांव नागेपुर में 30 लाख रुपये की जमीन व भूखंड हैं. उनके पास सकलडीहा तहसील के बढ़वल परगना व अन्य स्थानों पर 50.57 लाख रुपये की जमीन है.
Also Read: UP Election 2022: शिवपुर के मैदान में उतरने से पहले ओपी राजभर का हमला, कहा- अनिल राजभर लीडर नहीं लोडर हैं
अपराधिक मामलों की यदि बात करे तो दिए गए शपथपत्र के मुताबिक अनिल राजभर के ऊपर चंदौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज हैं. वहीं सीजेएम कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. रेल रोको आंदोलन के दौरान एक मुकदमा विचाराधीन है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी