12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Elections: बनारस में EVM को लेकर जमकर बवाल, सपा कार्यकर्ताओं हंगामा, 15 थानों की बुलानी पड़ी फोर्स

UP Elections 2022: सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे को सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सपा समर्थको को समझाने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों की बात सपा समर्थक मानने को तैयार नहीं थे. सपा समर्थको से पुलिस के अधिकारियों से नोक भी नोक झोंक होने लगी.

UP Assembly Elections 2022: बनारस के पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से EVM मशीने यूपी कालेज जाते समय सपा कार्यकर्ताओं ने रोककर जमकर बवाल काटा. देर रात तक सपा कार्यकर्ताओं ने जम के हंगामा किया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की लखनऊ में पीसी के बाद मानो कार्यकर्ताओं का हुजूम पहडिया मंडी पहुंचने लगा. वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के पीली कोठी पर हजारों कार्यकर्ताओं को और सपा समर्थको को पुलिस को रोकना पड़ा. पहड़ियां गेट पर जमे हजारों कार्यकर्ताओं और सपा समर्थको के हंगामा पर वाराणसी के आलाधिकारी डीएम ,कमिश्नर सहित 15 थानों की फोर्स और पीएसी भारी संख्या में पहुंची.

बता दें कि वाराणसी के पहड़िया गेट पर मगलवार की शाम सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की दक्षिणी विधानसभा की ईवीएम को बदला जा रहा है. पहड़िया मंडी में गाड़ी रोक के हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गएस. सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे को सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सपा समर्थको को समझाने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों की बात सपा समर्थक मानने को तैयार नहीं थे. सपा समर्थको से पुलिस के अधिकारियों से नोक्झोक भी होने लगी. देर रात वाराणसी जिलाधिकारी / निर्वाचन अधिकारी कोशल राज शर्मा ने देर रात सभी कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और VVPAT निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में चेक किए गए.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की 20 EVM सेट को सभी कैंडिडेट की संतुष्टिजनक जांच करके बक्से सील कराये गए और स्ट्रांग रूम परिसर से हटाए गए. सभी मशीन ट्रेनिंग की निकलीं. किसी भी मशीन का मुख्य चुनाव से संबंध नहीं पाया गया. सभी पार्टी पदाधिकारी उम्मीदवार और समर्थक प्रस्थान कर गए. कहा, उनके प्रतिनिधि जो शिफ्ट वार निगरानी के लिए बैठे हैं उन सबक के लिए पंडाल व्यवस्था की गई है.

मंगलवार को शाम को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस वार्ता करने के बाद मानो सपा समर्यको का झुंड सड़क उतर आया वाराणसी के गोलगड्ड ,जैतपुरा और कई जगह पर सपा समर्थको को पुलिस ने नाकेबंदी कर के रोका. सपा समर्थको को पुलिस के अधिकारी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करती दिखाई दी, लेकिन लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. लोग लगातार ईवीएम बदले जाने की शिकायत करते हुए हंगामा कर रहे थे. वाराणसी पुलिस पूरी रात लोगो से अपील करती रही की आप अपने घरों में जाए और शांति बनाए रखे. माहौल बिगड़ने की आशंका को लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें