Varanasi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिहादी गैंग का मैदागिन चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध दर्ज किया. एबीवीपी के छात्र त्रिपुरा के कैला शहर में बीते शुक्रवार को अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले से आक्रोशित थे. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमले के विरोध में नारेबाजी भी की.
अभाविप के काशी प्रांत के प्रांत सहमंत्री शुभम सेठ ने कहा त्रिपुरा में हुई घटना से हम सभी स्तब्ध हैं. इस प्रकार के हमलों से हमें डराने वाले का प्रयास कभी सफल नहीं हो सकेगा. केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रविण शुक्ला ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमें हमारे राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय की ओर और अधिक दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ा रही है. यदि विरोधी समझते हैं कि हमें मारकर, डराकर पथ-भ्रमित कर देंगे, तो यह गलतफहमी है. हम परिवार की तरह घायल कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि वो ऐसे देशद्रोही मानसिकता के लोगों के विरुद्ध सदैव खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विरोध प्रदर्शन में काशी महानगर संगठन मंत्री प्रकाश, विपुल सेठ, सौरभ सोनकर, सच्चिदानंद, हर्षिता गुप्ता, अरिहंत, मोहित सेठ, मनीष सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)