6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: BHU में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें Photos

Varanasi News: बीएचयू में होली के रंगों का उत्‍साह शनिवार की सुबह से ही कैंपस में बिखरा नजर आया. कैंपस में युवक और युवतियों का उत्‍साह देखते ही बन रहा था. सभी ने एक दूसरे -

Undefined
Varanasi news: bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें photos 6

Varanasi News: बीएचयू में शनिवार के बाद सप्‍ताह भर के लिए छात्र-छात्राएं अपने घरों की ओर होली के लिए रवाना हो जाएंगे. उसके पहले कैंपस में होली के रंग बिखरे हुए नजर आए और सभी ने धूमधाम से होली के रंगों से एक-दूसरे को सराबोर किया.

Undefined
Varanasi news: bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें photos 7

होली के रंगों का उत्‍साह शनिवार की सुबह से ही कैंपस में बिखरा नजर आया. कैंपस में युवक और युवतियों का उत्‍साह देखते ही बन रहा था. यहां रंग खेल रहे छात्रों ने होली मनाते हुए बताया कि कोविड के बाद काफी लंबे समय के बाद हम सभी दोस्तों को एक दूसरे को जानने का मौका मिल रहा है. इसीलिए इसबार होली सेलिब्रेट करने में बहुत अच्छा लग रहा है. हम लोगों ने भांग वाली ठंडई भी पी है.

Undefined
Varanasi news: bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें photos 8

मास्टर फाइनल ईयर की अश्मिता ने होली के रंगों में सराबोर होकर कहा कि बीएचयू कैम्पस में इस बार होली की तैयारी बहुत अच्छे से की गई है. आप देखिए, कैम्पस में म्यूजिक, ठंडई, ढोल नगाड़ों के साथ कैसे सभी होली में डूबे हुए हैं.

Undefined
Varanasi news: bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें photos 9

आर्ट्स फेकल्टी के मनीष ने कहा कि मैं कैम्पस में पिछले 6 साल से हूं और बहुत मस्ती कर रहा हूं. आज हम सभी दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद अपने-अपने घर होली की छुट्टियों में चले जायेंगे. कोविड की वजह से हम लोग दो साल बाद होली मना रहे हैं. दो घंटे तक होली का संगीत समारोह चलेगा. इसके बाद होली में रमते रमते लास्ट में कीचड़ वाली होली होती हैं.

Undefined
Varanasi news: bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें photos 10

रंगों के खुमार में डूबी छात्राओं ने पहले कैंपस में होली खेली और फ‍िर सेल्‍फी लेने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल भी बदली. छात्रों ने छात्राओं के चेहरे गुलाल से रंगे तो छात्राओं ने भी रंगों से छात्रों को सराबोर कर दिया. रंगों से सराबोर चेहरे लिए छात्र और छात्राओं की टोली ने खूब मस्‍ती की और तस्‍वीरें खिंचवा कर यादों को भी खूब सहेजा.

फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें