![Varanasi News: Bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/d82daf48-171c-466d-8348-89ab4297ee05/WhatsApp_Image_2022_03_12_at_14_41_32.jpeg)
Varanasi News: बीएचयू में शनिवार के बाद सप्ताह भर के लिए छात्र-छात्राएं अपने घरों की ओर होली के लिए रवाना हो जाएंगे. उसके पहले कैंपस में होली के रंग बिखरे हुए नजर आए और सभी ने धूमधाम से होली के रंगों से एक-दूसरे को सराबोर किया.
![Varanasi News: Bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/6268fc4d-63af-4fac-933d-8ad3b3193e3e/WhatsApp_Image_2022_03_12_at_14_41_34.jpeg)
होली के रंगों का उत्साह शनिवार की सुबह से ही कैंपस में बिखरा नजर आया. कैंपस में युवक और युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां रंग खेल रहे छात्रों ने होली मनाते हुए बताया कि कोविड के बाद काफी लंबे समय के बाद हम सभी दोस्तों को एक दूसरे को जानने का मौका मिल रहा है. इसीलिए इसबार होली सेलिब्रेट करने में बहुत अच्छा लग रहा है. हम लोगों ने भांग वाली ठंडई भी पी है.
![Varanasi News: Bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/58768a76-a824-4d95-84d9-2e0197658a24/WhatsApp_Image_2022_03_12_at_14_41_45.jpeg)
मास्टर फाइनल ईयर की अश्मिता ने होली के रंगों में सराबोर होकर कहा कि बीएचयू कैम्पस में इस बार होली की तैयारी बहुत अच्छे से की गई है. आप देखिए, कैम्पस में म्यूजिक, ठंडई, ढोल नगाड़ों के साथ कैसे सभी होली में डूबे हुए हैं.
![Varanasi News: Bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/f65554ec-6a0d-4bc4-a4bf-6fe808f6a5dd/WhatsApp_Image_2022_03_12_at_14_41_44.jpeg)
आर्ट्स फेकल्टी के मनीष ने कहा कि मैं कैम्पस में पिछले 6 साल से हूं और बहुत मस्ती कर रहा हूं. आज हम सभी दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद अपने-अपने घर होली की छुट्टियों में चले जायेंगे. कोविड की वजह से हम लोग दो साल बाद होली मना रहे हैं. दो घंटे तक होली का संगीत समारोह चलेगा. इसके बाद होली में रमते रमते लास्ट में कीचड़ वाली होली होती हैं.
![Varanasi News: Bhu में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/8a0d9cf0-e740-4682-87a5-887b2121e58b/WhatsApp_Image_2022_03_12_at_14_41_40.jpeg)
रंगों के खुमार में डूबी छात्राओं ने पहले कैंपस में होली खेली और फिर सेल्फी लेने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल भी बदली. छात्रों ने छात्राओं के चेहरे गुलाल से रंगे तो छात्राओं ने भी रंगों से छात्रों को सराबोर कर दिया. रंगों से सराबोर चेहरे लिए छात्र और छात्राओं की टोली ने खूब मस्ती की और तस्वीरें खिंचवा कर यादों को भी खूब सहेजा.
फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी