श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्राचीनतम स्वरूप को दुबारा वापस लाने के लिए चल रहे सफाई अभियान में मन्दिर की दीवारों से एनामेल पेंट हटाने के लिए बाबा का दरबार 29 नवंबर से एक दिसंबर तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. 29 और 30 नवंबर को मंदिर 12-12 घंटे और एक दिसंबर को 24 घंटे के लिए मंदिर बंद रहेगा. बाबा दरबार के तीन दिनों तक बंद होने की सूचना पर मंगला आरती के बाद से ही सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने बाबा का दर्शन किया.
काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ आम दिनों से ज्यादा देखने को मिली. क्योंकि मन्दिर 29 और 30 नवंबर को 12-12 घंटे और एक दिसंबर को 24 घंटे के लिए मंदिर बंद रहेगा. रविवार को शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए.
सुबह से शुरू हुआ दर्शन पूजन देर रात तक चलता रहा. श्रद्धालुओं की कतार बांसफाटक से होते हुए गोदौलिया को छू रही थी. एक दिसंबर को 24 घंटे के लिए मंदिर को बंद रखा जाएगा. 13 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण के लिए मंदिर की साफ-सफाई व दीवारों के जीर्णोद्धार के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस दौरान बाबा की आरती, पूजन व विधान अपने नियमानुसार संपन्न होंगे.
बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 13 दिसंबर को पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे. यह कॉरिडोर लगभग दो साल में बनकर तैयार हुआ है. वहीं बाबा विश्वनाथ के मंदिर के बंद रहने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है.
इनपुट : विपिन सिंह