Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों ने स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षाओं को भी ऑफलाइन संचालित करने की मांग को लेकर मुख्य द्वार पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही मौके पर लंका पुलिस भी पहुंच गई और यातायात व्यवस्था का मोर्चा संभाला. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग थी कि बीएचयू में पूर्ण रूप से ऑफलाइन कक्षाओं को शुरू की जाए और हॉस्टल को भी पूरी क्षमता से खोला जाए.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन कक्षा का विकल्प ठीक था, लेकिन आज जब कई महीनों बाद स्थितियां सामान्य हो गई हैं तो ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का कोई आधार नहीं है. देश भर में सभी तरह के व्यवसाय, रैली को हर तरह की छूट दे दी गई है लेकिन बीएचयू में अब तक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां ठप हैं.
छात्रों ने यह भी मांग किया कि इसके अलावा खेल-कूद व कसरत संबंधी सारी सुविधाएं शुरू की जाएं और पिछले एक साल में ऑनलाइन कक्षा के नाम पर खानापूर्ति की वजह से पेड सीट समेत सभी छात्रों की पूरी फीस वापस की जाए. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द हमारी बातों को मानें और ऑफिशियल साइट पर लिखित रूप से नोटिस जारी करे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह