Diwali 2021: धनतेरस से खुला माता अन्नपूर्णा मंदिर का कपाट, दर्शन-पूजन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

Prabhat khabar Digital

Diwali 2021:

Diwali 2021: देवों के देव महादेव की नगरी काशी दुनिया के सबसे पुराने आध्यात्मिक शहरों में से एक है. यहां मां गंगा के पश्चिमी घाट पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ का मंदिर विराजमान है. इसी मंदिर के निकट दक्षिण दिशा में साक्षात माता अन्नपूर्णा देवी का मंदिर है.

Annapurna Devi Darshan | Prabhat Khabar

धन-धान्य की देवी माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए मंगलवार की सुबह 4 बजे से भक्तों के लिए मंदिर का पट खुल गया. मां अन्नपूर्णा भक्तों को अन्न-धन प्रदान करती हैं.

अन्नपूर्णा देवी के दर्शन के उमड़े भक्त | Prabhat Khabar

धनतेरस के दिन माता के अनमोल खजाने को भक्तों के लिए खोला जाता है. खजाने का वितरण साल में बस एक बार धनतेरस के एक दिन ही किया जाता है. मान्यता है माता के मंदिर से मिले प्रसाद को घर में रखा जाए तो मनुष्य को कभी भी धन, सुख और समृद्धि में कमी नहीं होती है.

वाराणसी में माता अन्नपूर्णाकी प्रतिमा | Prabhat Khabar

माता अन्नपूर्णा को पार्वती का ही स्वरूप बताया गया है. नवरात्रि में माता के आंठवें स्वरूप में महागौरी के रूप में माता अन्नपूर्णा का ही दर्शन होता है. माता अन्नपूर्णा की उपासना करने से कई जन्मों से चली आ रही दरिद्रता का निवारण हो जाता है.

अन्नपूर्णा मंदिर परिसर के बाहर उमड़ी भीड़ | Prabhat Khabar

पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान शिव जब काशी आए तो महादेव की नगरी काशी में कोई भूखा ना रहे, इसके लिए महादेव ने माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी. माता ने भिक्षा के साथ-साथ यह वचन दिया कि काशी में कभी कोई भूखा नही सोएगा.

Dhanteras 2021 | Prabhat Khabar

काशी के पंडित राम नारायण त्रिवेदी बताते हैं कि इस बार कई संयोग एकसाथ बन रहे हैं. भव्म प्रदोष सहित धन त्रयोदशी जयंती सब तिथि एकसाथ ही पड़ रही हैं. धन्वंतरि जयंती के दिन आयुष्य और आरोग्य के देवता को पूजने का विधान है.

Diwali 2021 | Prabhat Khabar

वाराणसी का अन्नपूर्णा मंदिर समूचे देश में अकेला है. जहां तीनों देवियां एकसाथ विराजित हैं. माता अन्नपूर्णेश्वरी, माता भूमि देवी और माता लक्ष्मी हैं. इन तीनों देवियों का जो भी व्यक्ति साथ में दर्शन करता है, उसके जीवन में सुख-समृद्धि, धन, ऐश्वर्य में वृद्धि होती है.

Varanasi Diwali Puja | Prabhat Khabar

धनतेरस के अवसर माता के दर्शन-पूजन के लिए कपाट खुले हुए हैं. इसको लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्तों को पूजा-अर्चना में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको देखते हुए पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

Annapurna Devi Darshan | Prabhat Khabar