Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं. 10 दिन के अवधि में पीएम का यह दूसरा दौरा है. इस बार अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को पीएम 1550 करोड़ के योजना की सौगात देंगे. पीएम मोदी 23 तारीख को एक दिवसीय दौरे पर करिखियाव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी 23 तारीख को इस महीने में दूसरी बार काशी दौरे पर आ रहे हैं. पीएमओ ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए ली है. बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने रैली स्थल का जायजा लिया और उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि, एक लाख से ज्यादा की भीड़ पीएम मोदी को सुनने के लिए आएगी. यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात भी काशी की जनता को देंगे. पीएम मोदी करखियाव में अमूल के पांच लाख लीटर दूध उत्पादन के प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे. यह प्लांट करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इसके अलावा वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.