Varanasi News: वैसे तो ट्रैफिक पुलिस का कार्य यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करना है. मगर आज वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने एक प्राइवेट गार्ड की जान बचाकर अपनी इंसानियत का और पुलिस की जनसेवा कर्तव्यनिष्ठा का भी परिचय दिया. पांडेयपुर चौराहे के पास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने अचानक से हार्ट अटैक से पीड़ित एक व्यक्ति की मौके पर तत्काल मदद करते हुए उसे एम्बुलेंस मंगाकर मण्डलीय अस्पताल भिजवाया. ट्रैफिक पुलिस की इस तत्परता ने उस व्यक्ति की जान बचा ली. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने ट्रैफिक पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
वाराणसी के पांडेयपुर चैराहे पर यातायात व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात एचसीपी रमेश पांडेय व हेड कांस्टेबल मोहम्मद असगर, हेड कांस्टेबल अजय मिश्रा तथा कांस्टेबल शैलेंद्र यादव ने तत्काल एम्बुलेंस मंगवाकर अचानक से हार्ट अटैक के शिकार व्यक्ति को मंडलीय अस्पताल भिजवाकर भर्ती करवाने का जो इंसानियत के धर्म का परिचय दिया है. वह काबिलेतारीफ है. बिहार के मोहनियां कैमूर निवासी अमरनाथ राय गुरु सिक्योरिटी में गार्ड की ड्यूटी करते हैं. वह शनिवार को आजमगढ़ से बनारस आ जा रहे थे कि रास्ते में तबीयत खराब हो गई. अचानक से पांडेयपुर चौराहे पर हुई इस घटना में उस वक्त ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने तुरन्त एम्बुलेंस बुलवाकर अमरनाथ राय की जान बचा ली.
अमरनाथ राय पिछले 1 वर्ष से हार्ट की बीमारी से पीड़ित हैं. उस वक्त पांडेयपुर में यातायात व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात एचसीपी रमेश पांडेय व हेड कांस्टेबल मोहम्मद असगर, हेड कांस्टेबल अजय मिश्रा तथा कांस्टेबल शैलेंद्र यादव ने तत्काल तत्परता नहीं दिखाई होती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. समय से अस्पताल पहुंचने के कारण अमरनाथ की स्थिति अब सामान्य है.
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने ट्रैफिक जवानों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. पुलिस लगातार मरीज के स्वास्थ को लेकर चिकित्सकों के संपर्क में है. चिकित्सकों ने बताया है कि वर्तमान में अमरनाथ की स्थिति ठीक है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह