Varanasi News: उत्तर प्रदेश में नयी सरकार का अभी शपथ ग्रहण नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस अपराधियों पर कहर बन कर टूट रही है. सोमवार को वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने दो लाख के इनामी मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया.वाराणसी पुलिस के लिए सिरदर्द बना दो लाख का इनामी मनीष सिंह के बारे में एसटीएफ को सूचना मिली कि वह सोमवार को लोहता थाना क्षेत्र में आने वाला है. सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की, रिंगरोड के समीप मनीष सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी. एसटीएफ टीम के द्वारा जवाबी कार्रवाई में मनीष सिंह उर्फ सोनू मारा गया.
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित नरोत्तमपुर निवासी अनिल सिंह का बेटा मनीष सिंह उर्फ सोनू पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मनीष सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ वाराणसी में अलग-अलग विभिन्न थानों पर करीब 24 मुकदमे दर्ज थे. वाराणसी के अलावा, पूर्वांचल के जौनपुर , गाजीपुर, आजमगढ़ में सहित अन्य जिलों के थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित करीब 36 मुकदमे दर्ज हैं.
Also Read: NEET EXAM: सॉल्वर गैंग से जुड़ा इनामी मेडिकल अफसर वाराणसी में गिरफ्तार, पटना के सेंटरों से भी थी सेटिंग
28 अगस्त को वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के चोकाघाट में हुए डबल मर्डर में मनीष सिंह उर्फ सोनू की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से की थी. डबल मर्डर में नाम आने के बाद 9 मार्च को 2021 में एडीजी की संस्तुति पर इनाम राशि एक लाख से बढ़ा कर दो लाख रुपये करने की घोषणा यूपी पुलिस द्वारा को गई थी.
Also Read: वाराणसी में 40 नामजद और 600 अज्ञात को खिलाफ केस दर्ज, EVM में हेराफेरी के नाम पर माहौल खराब करने का आरोप
मनीष सिंह उर्फ सोनू बहुत तेजी से अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था. वाराणसी के चौकाघाट डबल मर्डर, एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी सहित कई मामले में वह वांछित था. नवंबर में 2020 में जैतपुरा थाना क्षेत्र में वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम से मुठभेड़ में रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू मारा गया था.
मुठभेड़ के दौरान मनीष सिंह उर्फ सोनू पुलिस टीम के ऊपर फायर करके भाग निकला था. पुलिस लगातार मनीष के पीछे लगी हुई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था. पुलिस के अनुसार, मनीष सिंह उर्फ सोनू मौजूदा समय में बिहार और नेपाल में ठिकाने बदल-बदल कर रहता था.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी