Varanasi News: यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने बीते 29 अगस्त से गुजरात के बलसाड़ में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को वाराणसी कैंट स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.
जनपद बलसाड़ के थाना नाला पोंडा में आरोपी इंद्रजीत गौतम ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर वहां से दूर गुजरात के ही जिले नौसारी के थाना चीकली इलाके में शव फेंककर भाग गया. इस घटना के संबंध में थाना चिकली में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इस घटना के बाद से अभियुक्त इंद्रजीत गौतम लगातार फरार चल रहा था. नौसारी पुलिस के क्राइम ब्रांच को अभियुक्त इंद्रजीत गौतम के वाराणसी में होने की सूचना मिली, जिस पर नौसारी क्राइम ब्रांच ने यूपी एसटीएफ से सूचना साझा करके आवश्यक सहयोग मांगा था.
Also Read: Exclusive: जानिये वाराणसी के उस दुर्गा मंदिर के बारे में, जहां प्रियंका गांधी करेंगी दर्शन-पूजन
इस संबंध में एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने सब-इंस्पेक्टर आलोक सिंह के नेतृत्व में नौसारी क्राइम ब्रांच के साथ आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लग गई, जिसके बाद शनिवार को सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त इंद्रजीत गौतम को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बलसाड़ में कलर बनाने वाली कंपनी में काम करता था. वह अपनी-अपनी पत्नी और चार बेटियों के साथ थाना नाला पोंडा क्षेत्र के मोटा पोंडा में रहता था. उसे इस बात का शक था कि उसकी पत्नी का संबंध किसी स्थानीय व्यक्ति से है. इसी शंका के कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को एक प्लास्टिक के ड्रम में छुपा दिया था, जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर शव को थाना चिकली क्षेत्र में फेक दिया था.
(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)