Varanasi News: वाराणसी सार्वजनिक परिवहन के रूप में रोपवे सेवा शुरू करने वाला पहला भारतीय शहर बनने जा रहा है. सार्वजनिक परिवहन रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से चर्च स्क्वायर गोदौलिया तक यातायात की भीड़ को कम करने के लिए बनाया जा रहा है. रोपवे से 4.2 किमी. का सफर महज 15 मिनट में तय किया जा सकेगा.
Varanasi to become the first Indian city to start ropeway service as a public transport
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2021
City needed a public transport service, so as per a comprehensive mobility plan, the ropeway system was a viable option to improve traffic: Deepak Agrawal, Divisional Commissioner of Varanasi pic.twitter.com/vrJBZAkHhU
सार्वजनिक परिवहन के रूप में रोपवे सेवा शुरू करने वाला बोलीविया और मैक्सिको सिटी के बाद भारत दुनिया का तीसरा देश और वाराणसी देश का पहला शहर बन गया है. बता दें कि प्रोजेक्ट को जापान में क्योटो की तर्ज पर अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया जा रहा है.
वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि, शहर वासियों को सार्वजनिक परिवहन सेवा की आवश्यकता थी, इसलिए व्यापक गतिशीलता योजना के अनुसार, यातायात में सुधार के लिए रोपवे प्रणाली एक व्यवहार्य विकल्प थी.
रोपवे परियोजना की लागत करीब 424 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 दिसंबर तक काशी में प्रवास करेंगे. 13 दिसंबर को वह काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. इसी दीन पीएम रोपवे का शिलान्यास कर सकते हैं.