15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: युवक ने सूझबूझ से तालाब में डूब रही दो बच्चियों की बचायी जिंदगी, लोग कर रहे तारीफ

सनी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद तालाब में कूदकर पास से एक ताड़ के पेड़ की टहनी लेकर आये और बच्चों की तरफ़ तालाब में फेंका ताकि दोनों बच्चे उसे पकड़कर बाहर आ सके.

Varanasi News: बनारस के जांबाज नव युवक के साहस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन स्थित कंपनी बाग में खेलते-खेलते तालाब में डूब रही दो बच्चियों के जीवन को बचाया. मैदागिन के रहने वाले सनी जायसवाल ने अपने हिम्मत और सूझ-बूझ से दोनों बच्चियों को सकुशल तालाब से निकालकर उनकी प्राण रक्षा की. युवक के इस बहादुरी की सराहना हर कोई कर रहा है.

Undefined
Varanasi news: युवक ने सूझबूझ से तालाब में डूब रही दो बच्चियों की बचायी जिंदगी, लोग कर रहे तारीफ 2

मैदागिन निवासी सनी जायसवाल ने बताया कि कम्पनी बाग में टहल रहे थे. तभी एक युवक को उन्होंने तालाब की तरफ भागते हुए देखा. उन्होंने जब उससे पूछा तो पता चला कि दो बच्चे तलाब में डूब रहे हैं और युवक को भी तैरना नहीं आता है. इसलिए वह परेशान होकर इधर -उधर भाग रहा था.

Also Read: Varanasi News: रोपवे परियोजना का नए सिरे से तैयार हो रहा DPR, रूट में भी किया जा सकता है परिवर्तन

सनी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद तालाब में कूदकर पास से एक ताड़ के पेड़ की टहनी लेकर आये और बच्चों की तरफ़ तालाब में फेंका ताकि दोनों बच्चे उसे पकड़कर बाहर आ सके. खुद यदि वह कूदते तो दोनों बच्चों में से किसी एक को बचा पाते. इसलिए उन्होंने यह तरकीब आजमाई और सुरक्षित दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला.

Also Read: Varanasi: अचानक जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, खराब व्यवस्थाओं को देखकर भड़के, लगाई कड़ी फटकार

युवक के अदम्य साहस को देखकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायी और उत्साहवर्धन किया. ऐसे जांबाज और होशियार युवक की वजह से दो बच्चों की जान बची. इसके लिए वहां उपस्थित सभी लोगों ने बनारस के इस जांबाज नवयुवक को लाखों सलाम दिया.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें