देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने नहीं घटाए पेट्रोल डीजल पर वैट, क्या है वजह
केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की एक्साइज टैक्स घटा कर लोगों को दिवाली का तोहफा दिया. जिसके बाद 16 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश ने अपने तरफ से लगाए जा रहे वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स को घटाने का फैसला करते हुए केंद्र का अनुसरण किया.
केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की एक्साइज टैक्स घटा कर लोगों को दिवाली का तोहफा दिया. जिसके बाद 16 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश ने अपने तरफ से लगाए जा रहे वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स को घटाने का फैसला करते हुए केंद्र का अनुसरण किया. टैक्स घटाने वाले राज्यों में ज्यादातर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं. इन राज्यों के पहल से 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत 100 के नीचे लाया गया है. देखिए पूरी खबर..