20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: धीरज साहू के ठिकानों से 17 किलो जेवररात बरामद!

आयकर विभाग द्वारा सांसद धीरज साहू से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में नोटों के अलावा 17 किलोग्राम जेवरात भी मिले हैं.

आयकर विभाग द्वारा सांसद धीरज साहू से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में नोटों के अलावा 17 किलोग्राम जेवरात भी मिले हैं. विभाग की टीम समूह के निदेशकों और अन्य लोगों का बयान दर्ज कर रही है. विभागीय अधिकारी बीडीपीएल के उन कर्मचारियों का भी बयान दर्ज कर रहे हैं, जिनके ठिकानों से रुपये मिले हैं. इधर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के क्रम में सोमवार को भी आयकर विभाग की टीम ने टिटिलागढ़ में संजय साहू और दीपक साहू के यहां जांच की. सूत्रों के अनुसार, दीपक साहू और उनकी पत्नी आरती साहू को लेकर आयकर के अधिकारियों ने बैंक के लॉकर की जांच की है. यहां से सोना व कुछ और नकदी मिलने की बात सामने आयी है. छापेमारी के दौरान सुदापड़ा भट्ठी के कर्मचारियों को गुरुवार से ही अंदर रोककर रखा गया था. सोमवार को इन कर्मचारियों को वहां से छोड़ दिया गया है. वहीं, सुदापड़ा भट्ठी के अंदर कर्मचारी राजेश साहू की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक ने भट्ठी के अंदर जाकर उसका इलाज किया.

Apart from a large amount of currency notes, 17 kg of jewelery was also found in the raids conducted by the Income Tax Department at various places linked to MP Dheeraj Sahu. The department team is recording the statements of the group directors and others. The departmental officers are also recording the statements of those BDPL employees from whose hideouts the money has been recovered. Here, as part of the raid on the premises associated with Rajya Sabha MP, on Monday also the Income Tax Department team investigated the houses of Sanjay Sahu and Deepak Sahu in Titilagarh. According to sources, Income Tax officials have investigated the bank locker regarding Deepak Sahu and his wife Aarti Sahu. It has come to light that gold and some more cash was found from here. During the raid, the employees of Sudapara Bhatti were kept inside since Thursday. These employees were released from there on Monday. At the same time, when the health of employee Rajesh Sahu deteriorated inside the Sudapara furnace, the doctor went inside the furnace and treated him.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें