रेलवे का बड़ा फैसला: 1 जून से चलेंगी 200 नॉन एसी ट्रेनें, जल्द होगी बुकिंग
बीते करीब ढाई तीन महीने से लॉकडाउन में फंसे लोग, जो अपने घऱ जाना चाहते हैं, उनके लिये बड़ी खुशखबरी है. रेलवे 1 जून से देश भर में नॉन एसी रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है. 1 जून से 200 नॉन एसी रेलगाड़ियां पटरियों पर दौड़ती नजर आयेगी. पहले से रेलवे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेन सहित 15 एसी रेलगाड़ियां चला रहा है. दरअसल, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने खुद रेलगाड़ियां चलाने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग जल्दी ही शुरू होगी. ट्रेन किन रूट्स पर किस टाइम टेबल के साथ चलेगी, कुछ दिनों में इसकी घोषणा कर दी जायेगी.
By ArvindKumar Singh |
May 20, 2020 4:53 PM