विपक्षी दलों की अम्फान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, प्रस्ताव पास किया
कांग्रेस समेत देश के 22 विपक्षी दलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को बैठक की. इसमें कोरोना महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति पर चिंता जतायी गयी. खास बात यह रही कि बैठक में एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया. बैठक में विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुए जानमाल के भारी नुकसान पर दुख जताया. साथ ही केंद्र सरकार से तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दोनों राज्यों की मदद करने की मांग की गयी है.
कांग्रेस समेत देश के 22 विपक्षी दलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को बैठक की. इसमें कोरोना महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति पर चिंता जतायी गयी. खास बात यह रही कि बैठक में एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया. बैठक में विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुए जानमाल के भारी नुकसान पर दुख जताया. साथ ही केंद्र सरकार से तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दोनों राज्यों की मदद करने की मांग की गयी.