कोरोना संकट और Unlock 4 में पहली बार लगी संसद, 10 बड़ी बातों में जानिए पहले दिन का अपडेट
मानसून सत्र में 18 बैठकें होंगी. 45 विधेयक और 11 अध्यादेश लाए जाएंगे. पहले दिन दो बिल पास हुआ.
लंबे इंतजार के बाद संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया. सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों को कोरोना किट दी गयी. इस किट में मास्क, सेनिटाइजर, इम्युनिटी बढ़ाने वाली चाय और कोरोना से बचाव का मैनुअल है. मानसून सत्र में 18 बैठकें होंगी. 45 विधेयक और 11 अध्यादेश लाए जाएंगे. पहले दिन दो बिल पास हुआ. होम्योपैथी के लिये राष्ट्रीय आयोग की स्थापना 2020 और चिकित्सा पद्दति के लिये राष्ट्रीय आयोग बनाने संबंधी बिल लोकसभा से पास हो गया.
Posted By- Suraj Kumar Thakur