पंजाब में कोरोना विस्फोट! एक ही दिन में मिले 300 मरीज
पंजाब में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 300 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आलम ये है कि, यहां इसकी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या 914 तक पहुंच गयी है. ऐसा क्यों हुआ. पूरा मामला क्या है. आईए आपको बताते हैं.
केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश के बाद दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को उनके गृहराज्य लाया जा रहा है. अब तक पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार औऱ झारखंड, दूसरे प्रदेशों में फंसे कामगारों औऱ छात्रों सहित अन्य लोगों को वापस ला रही है. लेकिन कुछ राज्यों के लिये अब ये चिंता का सबब बन गया है. क्योंकि, दूसरे प्रदेशों से लोगों को लाते ही यहां कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो गया है. इसका ताजा शिकार पंजाब बना है.
पंजाब में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 300 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आलम ये है कि, यहां इसकी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या 914 तक पहुंच गयी है. ऐसा क्यों हुआ. पूरा मामला क्या है. आईए आपको बताते हैं.