झारखंड में सितंबर तक 40 हजार नौकरी
झारखंड में सितंबर माह के अंत तक 40 हजार पदों पर बहाली होगी. इसे लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने जेपीएससी के अध्यक्ष के साथ गुरूवार बैठक की. बैठक में न्युिक्ति प्रक्रिया को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.
झारखंड में सितंबर माह के अंत तक 40 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी. जी हां, इसे लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने गुरूवार जेएसएससी के अध्यक्ष के साथ एक बैठक की. इस बैठक में चंपाई सोरेन ने सितंबर 2024 तक जेएसएससी के 35 हजार पदों तक औश्र पुलिस विभाग के 5499 पदों पर बहाली प्रकिया पूरी करने का निर्देश दिया है. वहीं, बैठक में सीएम चंपाई सोरेन को डीजीपी ने बताया कि झारखँड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा इसी माह शरू हो जायेगी. इसे लेकर भ चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने इस बैठक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग जो भी कैलेंडर जारी करें उसी के प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करें. इस दौरान सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जेएसएससी द्वारा जो भी प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन हो, उसमें पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर पेपर लीक जैसी घटनाएं होती है तो जो भी दोषी पाए जाएंगे दोषी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.