बिहार में 6736 कोरोना संक्रमित, अब तक 4226 मरीज हुए स्वस्थ

बिहार में मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक कोरोना वायरस के 74 संक्रमित मिले. इसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 6736 हो गयी. वहीं, अबतक इस वायरस से संक्रमित 38 मरीजों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि राज्य में पिछले एक महीने के दौरान मिले मरीजों में अधिकांश प्रवासी हैं. सोमवार तक 1 लाख 27 हजार 86 सैंपल की जांच की जा चुकी है. सोमवार को मिले संक्रमितों की बात करें तो सबसे ज्यादा दस संक्रमित बेगूसराय से मिले. जबकि, पटना से चार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई.

By RaviKumar Verma | June 16, 2020 4:41 PM

Bihar में 6736 Corona संक्रमित, अब तक 4226 मरीज हुए स्वस्थ | Prabhat Khabar
बिहार में मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक कोरोना वायरस के 74 संक्रमित मिले. इसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 6736 हो गयी. वहीं, अबतक इस वायरस से संक्रमित 38 मरीजों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि राज्य में पिछले एक महीने के दौरान मिले मरीजों में अधिकांश प्रवासी हैं. सोमवार तक 1 लाख 27 हजार 86 सैंपल की जांच की जा चुकी है. सोमवार को मिले संक्रमितों की बात करें तो सबसे ज्यादा दस संक्रमित बेगूसराय से मिले. जबकि, पटना से चार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version