Video : 4 दिनों की इडी रिमांड पर गए आर्मी लैंड स्कैैम में 7 आरोपी
कोर्ट ने ईडी की ओर से दायर रिमांड पिटिशन पर आज सुनवाई की. कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को ईडी के 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर 14 अप्रैल को जेल भेज दिया गया था. कोर्ट ने ईडी की ओर से दायर रिमांड पिटिशन पर आज सुनवाई की. कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को ईडी के 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि ईडी की तरफ से 5 दिन की रिमांड मांगी गई थी. रिमांड अवधि कल यानी 16 अप्रैल से शुरू हो रही है.
बता दें कि सेना के कब्जेवाली जमीन की हेराफेरी करने के आरोप में ईडी ने प्रदीप बागची सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किये गये लोगों की सूची में बड़गाईं के सीआई भानुप्रताप के अलावा जमीन कारोबारी अफसर अली, तलहा खान, फैयाज खान, सद्दाम हुसैन और इम्तियाज अहमद के नाम शामिल हैं. ईडी ने अभियुक्तों के पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के आवास पर पेश किया था.