BPSC 70th Exam Cancel: BPSC परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पटना के इस परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सोमवार को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी एक अहम घोषणा की. आयोग ने पटना के बापू परीक्षा परिसर में आयोजित परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है.

By Pushpanjali | December 16, 2024 7:29 PM
BPSC 70th Exam Cancel : BPSC परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पटना के इस परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द

BPSC 70th Exam Cancel: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई. आयोग ने पटना के बापू परीक्षा परिसर में आयोजित परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है. BPSC के अध्यक्ष और सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्यभर में आयोजित इस परीक्षा में कुल 911 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई. हालांकि, पटना के बापू परीक्षा परिसर में अनियमितताओं और गड़बड़ियों की शिकायतों के चलते उस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस केंद्र पर परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा में पेपर लीक होने की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने ऐसी अफवाहों को खारिज करते हुए भरोसा दिलाया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही है. दोबारा परीक्षा के आयोजन के बावजूद, सभी अभ्यर्थियों का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा. इसके अलावा, आयोग ने हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. BPSC ने परीक्षा के सुचारू संचालन और निष्पक्षता को प्राथमिकता देते हुए इस तरह का त्वरित निर्णय लिया है, ताकि सभी अभ्यर्थियों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके.

Also Read: JSSC CGL: दे लाठी-दे लाठी, ऐसे कर दी छात्रों की पिटाई, देखें VIDEO

Also Read: Jharkhand Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पीडीएफ

Exit mobile version