BPCS 70th Exam: 1 घंटे पहले एंट्री, केंद्रों पर लगा जैमर, जानिए आयोग की तैयारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं बीपीएससी (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, देखें इस वीडियो में.
BPCS 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) कल, 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हैं, वहीं आयोग ने भी इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं. साथ ही, परीक्षा संचालन की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा.
Also Read: Video: FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल ने कर्मचारी को भरी मीटिंग में दी भद्दी-भद्दी गालियां