झारखंड में कोरोना से 85 मौत, रिम्स में लालू यादव का भी हुआ कोविड टेस्ट

रिम्स में भर्ती सजायक्ता राजद नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की भी कोरोना जांच की जायेगी. शनिवार को उनका सैंपल लिया गया. लालू यादव में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखा है लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी जांच की जा रही है. लालू यादव को चारा घोटाला मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गयी है. वे फिलहाल रिम्स में ईलाज करवा रहे हैं. रिम्स में लालू का इलाज करत रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि एतहियात के तौर पर लालू यादव की कोरोना जांच कराने का फैसला किया गया. उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है.

By ArvindKumar Singh | July 26, 2020 7:23 PM

झारखंड में कोरोना से 85 मौत, रिम्स में लालू यादव का भी हुआ कोविड टेस्ट

Exit mobile version