Loading election data...

VIDEO: गिरिडीह में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 55 मोबाइल समेत 50 लाख से अधिक का सामान बरामद

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के भेलवाघाटी, बेंगाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र के अलग - अलग इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई हैं.

By Mahima Singh | December 13, 2023 5:02 PM

गिरिडीह में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 55 मोबाइल समेत 50 लाख से अधिक का सामान बरामद | Prabhat Khabar

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के भेलवाघाटी, बेंगाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र के अलग – अलग इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 55 मोबाइल फोन, 36 सिमकार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 आईपैड, 1 लैपटॉप, तीन पावर बैंक और चार बाइक बरामद किए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह का मनीष कुमार मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र का विकास मंडल, बेंगाबाद के सोनबाद का सागर तूरी, गांडेय थाना क्षेत्र के आहारडीह का मो. मुस्ताक अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर का सगीर अंसारी, गांडेय के अहारडीह का मो. एजाज अंसारी, बेंगाबाद के लखनपुर का इनामुल हक, सयुम अंसारी और बुढ़ई थाना क्षेत्र के कुम्हरगढ़िया का रहने वाला अजरूदीन अंसारी शामिल है. मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी.

Giridih Police’s action against cyber criminals is continuing. Giridih Police has once again taken major action. On the instructions of Giridih SP Deepak Kumar Sharma, the police has succeeded in arresting 9 vicious cyber criminals by conducting raids in different areas of Bhelwaghati, Bengabad and Gandey police station areas of the district. Police have recovered 55 mobile phones, 36 SIM cards, 01 ATM card, 2 passbooks, 3 iPads, 1 laptop, three power banks and four bikes from these arrested cyber criminals. Among the arrested cyber criminals, Manish Kumar Mandal of Tilakdih of Bhelwaghati police station area, Vikas Mandal of Bengabad police station area, Sagar Turi of Sonabad of Bengabad, Mohd. of Ahardih of Gandey police station area. Mustaq Ansari, Sagir Ansari of Gopalpur of Bengabad police station area, Mohd. of Ahardih of Gandey. Ejaz Ansari, Enamul Haq of Lakhanpur, Bengabad, Sayum Ansari and Azrudin Ansari of Kumhargarhia of Budhai police station area are included. Giridih SP Deepak Kumar Sharma gave a press conference giving information about the matter.

Exit mobile version