ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे फर्राटा भरेंगी सेना की गाड़ियां, बन रहा है अंडर वॉटर टनल
भारत सरकार ब्रह्मपुत्र नदी में 14.85 किमी लंबा 4 लेन टनल बनाने जा रही है. जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे इस टनल के जरिये सरकार की मंशा असम और अरूणांचल प्रदेश तक बढ़िया कनेक्टिवी तैयार करना है.
पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में जारी तनाव के बीच भारत पूर्वोत्तर भारत के सीमावर्ती इलाकों में अपनी आधारभूत संरचना को मजबूत करने में लगा है. खास तौर पर उन इलाकों में जहां चीन अपना दावा जताने लगता है. इसी कड़ी में भारत सरकार ब्रह्मपुत्र नदी में 14.85 किमी लंबा 4 लेन टनल बनाने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे इस टनल के जरिये सरकार की मंशा असम और अरूणांचल प्रदेश तक बढ़िया कनेक्टिवी तैयार करना है. माना जा रहा है कि इस टनल के जरिये असम और अरूणांचल प्रदेश तक संकट काल में आसानी से रसद, हथियार, संचार सहित अन्य जरूरी सुविधायें पहुंचाई जा सकेंगी.
Posted By- Suraj Thakur