तय हो गया! 161 फीट ऊंचा होगा अयोध्या में राम मंदिर, इस दिन होगा भूमि पूजन
राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा. इसमें अब तीन की बजाय पांच गुंबद बनाए जाएंगे. बैठक में भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का निर्णय किया गया.
शनिवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें भूमिपूजन की तारीख पर चर्चा हुई. ट्रस्ट की ओर से भूमिपूजन की तारीख का दो विकल्प रखा गया है. इसके लिए तीन और पांच अगस्त की तारीख तय करने के बाद प्रस्ताव पीएमओ को भेजा गया. अब इस पर अंतिम फैसला पीएमओ लेगा.
इसके साथ ही राम मंदिर के नक्शे में बदलाव का भी फैसला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा. इसमें अब तीन की बजाय पांच गुंबद बनाए जाएंगे. बैठक में भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का निर्णय किया गया.
Posted By- Suraj Kumar Thakur