झारखंड: कोरोना बेकाबू, 56 की मौत, राज्य में लग सकता है 15 दिनों का सख्त ‘लॉकडाउन’!
मंगलवार 21 जुलाई सुबह 11 बजकर 40 मिनट तक जारी आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कोरोना संक्रमण के 5,777 केस सामने आ चुके हैं. 2,835 लोग ठीक हो चुके हैं. 2,889 एक्टिव केस हैं.
झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 189 संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 54 मरीज मिले हैं. राजधानी रांची से संक्रमण के 27 मामले मिले हैं. हजारीबाग से 26 और लोहरदगा से संक्रमण के 25 नये मामले मिले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार 21 जुलाई सुबह 11 बजकर 40 मिनट तक जारी आंकड़ों के मुताबिक सूबे में कोरोना संक्रमण के 5,777 केस सामने आ चुके हैं. 2,835 लोग ठीक हो चुके हैं. 2,889 एक्टिव केस हैं.
Posted By- Suraj Kumar Thakur