Aadhaar New Rule : फिंगरप्रिंट न हो, तो आंखों के स्कैन के जरिये भी बन जाएगा आधार

Aadhaar Card New Rule - यूआईडीएआई के मुताबिक, अब हाथ की उंगलियां ना होने की स्थिति में आइरिस स्कैन के जरिये आधार नामांकन किया जा सकता है.

By Rajeev Kumar | December 13, 2023 12:23 PM

Aadhaar अब बिना फिंगरप्रिंट के भी बन जाएगा..काम आयेगी यह तकनीक; UIDAI ने किया बड़ा बदलाव

Aadhaar Card New Rule : आधार कार्ड से जुड़े बदलाव के संबंध में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की गई है. यूआईडीएआई के एक्स पर पोस्ट के मुताबिक, अब हाथ की उंगलियां ना होने की स्थिति में आइरिस स्कैन के जरिये आधार नामांकन किया जा सकता है. हम यह जानते हैं कि आज के समय में आधार कितना महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल कॉलेज के एडमिशन, प्रॉपर्टी खरीदने, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बनवाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. जब हम आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो बायोमेट्रिक यानी फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन किया जाता है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति के दोनों हाथ या उंगलियां ही न हों तो क्या ऐसे लोग जो आधार नहीं बनवा सकते हैं? यूआईडीएआई के नियम के बारे में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान जारी कर बताया कि बिना हाथ वाले भी आधार बनवा सकते हैं. एक व्यक्ति जो आधार के लिए पात्र है, लेकिन उंगलियों के निशान देने में असमर्थ है, वह केवल आईरिस स्कैन (आंखों की पुतलियों को स्‍कैन करके) कर अपना आधार बनवा सकता है.

Also Read: Aadhaar Update: 10 साल पुराना आधार कार्ड हो जाएगा बंद? यहां जानें पूरी बात

Next Article

Exit mobile version