Loading election data...

Aaj ka samachar: प्रभात बुलेटिन में पढ़ें दिन की सारी बड़ी खबरें…….

Aaj ka samachar: सुबह पढ़ें देश की 10 बड़ी खबरें और रहे बड़ी खबरों से अपडेट. देश में होने वाली हर न्यूज से रहे अपडेट प्रभात खबर के साथ

By Neha Singh | May 15, 2024 10:35 AM
Prabhaat Buletin : हिंदी समाचार, आज की ताजा ख़बरें I Morning Bulletin  I प्रभात बुलेटिन

दूसरे चरण का मतदान आज

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. लोकसभा चुनाव के शेष पांच चरण एक जून तक जारी रहेंगे और मतगणना चार जून को होगी. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कहा कि 15.88 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. दूसरे चरण में मैदान में 1202 उम्मीदवार हैं जिनमें 1098 पुरुष, 102 महिला और दो तीसरे लिंग के हैं. चुनाव और सुरक्षाकर्मियों को लाने-ले जाने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टर, चार विशेष रेलगाड़ियां और लगभग 80000 वाहन तैनात किए गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर, अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं, जबकि भाजपा की हेमा मालिनी, ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में हैं.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

EVM-VVPAT के सौ फीसदी मिलान पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने मांग की गई है कि ईवीएम पर मतदाताओं का विश्वास बनाये रखने के लिए उसके वोट और VVPAT की पर्चियों की 100 प्रतिशत गिनती करवाई जानी चाहिए.जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच आज सुबह 10:30 बजे इस मामले की एक बार फिर सुनवाई करेगी. जानकारी के मुताबिक आवेदन दाखिल करने वाले बचे हुए पक्षकारों की दलीलों पर भी गौर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

बिहार में मांगेंगे वोट

बिहार के मुंगेर में आज पीएम मोदी की सभा और अररिया में रैली है. मुंगेर लोक सभा में सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी अनिता देवी के बीच है. वहीं, अररिया में भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को राजद के शहनवाज आलम टक्कर दे रहे हैं.अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के लिए वोट मांगेगे मोदी तो वहीं मुंगेर में ललन सिंह की जीत सुनिश्चित करने आएंगे पीएम मोदी. इससे पहले पीएम मोदी बिहार में इस महीने तीन रैलियां कर चुके हैं और आज पीएम मोदी का इसी महीने चौथा बिहार दौरा होगा. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने जमुई में 4 अप्रैल, नवादा में 7 अप्रैल और गया में 16 अप्रैल को चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.

मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव स्थगित

दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला मेयर और डिप्टी मेयर का निर्धारित चुनाव स्थगित कर दिया गया है. चुनाव टलने की वजह, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति है. डीएमसी के सचिव द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि डीएमसी अधिनियम, 1957 (संशोधित 2022) की धारा 77 (ए) के अनुसार पीठासीन अधिकारी का नामांकन अनिवार्य है. इसलिए तय कार्यक्रम के अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराना संभव नहीं हो सकता है. पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के लिए एलजी के पास एक फाइल भेजी गई थी, लेकिन चुनाव स्थगित कर दिया गया है. उनका कहना हैं कि वे मुख्यमंत्री की राय के बिना पीठासीन कार्यालय नियुक्त नहीं कर सकते.

बंगाल में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फिर चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) आ रहे हैं. एक ही दिन पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे दौर का मतदान है संबंधित केंद्र हैं – बालुरघाट, दार्जिलिंग और रायगंज. जिसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बालुरघाट केंद्र से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री कल उत्तर बंगाल के मालदा में एक सार्वजनिक सभा करेंगे जहां वह मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ को संबोधित करेंगे. संयोग से मौजूदा लोकसभा में गेरुआ खेमे ने मालदा की दो सीटों पर जीत हासिल की है.

राजनीति में इंट्री

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा की. विज्ञप्ति में जमशेदपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार का भी ऐलान किया गया है. जेएमएम ने यहां से समीर मोहन्ती को टिकट दिया है.भारतीय जनता पार्टी ने गांडेय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश मंत्री दिलीप कुमार वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि वर्ष 2019 के गांडेय विधानसभा चुनाव में झामुमो के डॉ सरफराज अहमद ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के जयप्रकाश वर्मा को पराजित किया था.

मैं जिंदा हूं अभी

जमशेदपुर में अस्पताल प्रशासन की ओर से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की ओर से जीजा की मौत होने पर साले का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है. इससे परेशान साले ने अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात कर कहा कि साहब मैं अभी जिंदा हूं.कागजात में मृत घोषित फुचु हेंब्रम खुद को जीवित साबित करने के लिए एमजीएम अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं.अस्पताल अधीक्षक को बताया कि 30 मार्च को इलाज के लिए अपने जीजा हलधर माझी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान 1 अप्रैल को उसके जीजा की मौत हो गयी थी. जीजा का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एमजीएम अस्पताल आने पर उसे जानकारी मिली कि कागजात में उन्हें ही मृत घोषित कर दिया गया है. नाम सुधारने के लिए वह अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. उनसे एफिडेविट मांगा जा रहा है. गुरुवार को फुचु हेंब्रम ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र देकर बताया कि वह जिंदा है.

बिग बॉस फेम आरती सिंह की शादी

बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने नवी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे ले लिए. अब आरती और दीपक पति- पत्नी है. कपल ने बड़े ही धूमधाम से शादी की और इस शादी में कई स्टार्स शामिल हुए. उनकी शादी मुंबई के इस्कॉन मंदिर में आयोजित किया गया. इस खास मौके पर आरती और दीपक को उनके परिवार के अलावा दोस्तों ने बधाई दी. शादी की पहली तसवीर और वीडियो सामने आ गई है. आरती सिंह और दीपक चौहान अब हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए है. शादी के बाद कपल ने मीडिया के सामने पोज दिया.उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस और उनके चाहने वाले उन्हें नयी जिंदगी की शुरूआत के लिए बधाई दे रहे हैं.

हैदराबाद में आईपीएल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार रात 35 रन से हरा दिया। आईपीएल 2024 में पिछले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह हैदराबाद की पहली हार है। आरसीबी ने टॉस गंवाकर सात विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद लगातार अंतराल में झटके खाती गई और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई.यह मैच हैदराबाद में हुआ.इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच 26 अप्रैल यानि आज को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

मौसम का हाल

बिहार में मौसम के गर्म मिजाज से फिलहाल राहत की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही. बिहार के कई जिलों में तापमान अभी और चढ़ने वाला है, जबकि गर्म हवा भी परेशान करने वाली है. वहीं झारखंड में भी मौसम का पारा तेज होता नजर आ रहा है. झारखंड में बीते दो दिन से तापमान काफी बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली में भी तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Also Read: Today News Wrap: पीएम मोदी की आज बंगाल और बिहार में चुनावी सभा, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Next Article

Exit mobile version