दुश्मन की जमीन पर घूस कर मार गिराया था पाकिस्तानी एफ 16 फाइटर जेट, अभिनंदन को मिला वीर चक्र
अभिनंदन ने पुलवामा में हुए आंतकी हमले का जवाब पाकिस्तानियों को दिया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया है. 27 अक्टूबर साल 2019 की जवाबी कार्रवाई को पाकिस्तान कभी नहीं भूलता.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान मिग 21 विमान से पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ 16 को मार गिराया था. पाकिस्तानी सेना की पकड़ में आने के बावजूद पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके सामने खड़े रहे. अभिनंदन ने पुलवामा में हुए आंतकी हमले का जवाब पाकिस्तानियों को दिया था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया है. 27 अक्टूबर साल 2019 की जवाबी कार्रवाई को पाकिस्तान कभी नहीं भूलता. भारत की इसी जवाबी कार्रवाई का नतीजा है कि पाकिस्तान भारत में कोई भी नापाक हरकत करने से पहले हजार बार सोचता है.