WHO ने बता दिया, कब तक उपलब्ध होगा कोरोना का वैक्सीन
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन बनाने वाली वैज्ञानिकों की 8 टीमें क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज तक पहुंच चुकी है. वहीं 110 अन्य टीमें वैक्सीन निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं.
पूरी दुनिया को इस बात का इंतजार है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन कब बनेगा. कई बार अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि कोरोना का वैक्सीन बनाया जा चुका है. लेकिन अब जो दावा किया है, वो उम्मीद पैदा करने वाला है. क्योंकि कोरोना वैक्सीन को लेकर नयी रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन बनाने वाली वैज्ञानिकों की 8 टीमें क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज तक पहुंच चुकी है. वहीं 110 अन्य टीमें वैक्सीन निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं.