Video: आरोपी महिला जवान को मिला राकेश टिकेत का सपोर्ट

कंगना रनौत थप्पड़ मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आरोपी महिला कांस्टेबल का बचाव किया है. टिकैट ने कहा कि आरोपी ने कंगना को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि दोनों के बीच बहस हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए.

By Pritish Sahay | June 8, 2024 11:32 AM
an image

Video: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान का समर्थन किया है. उन्होंने आरोपी कांस्टेबल का बचाव करते हुए कहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा टिकैत ने नेताओं को प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी या उनके समर्थक करार देने के खिलाफ भी आगाह किया है. टिकैत ने कहा कि एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बहस के दौरान हुआ था. उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ नहीं मारा था. बल्कि दोनों के बीच बहस हुई थी. टिकैत ने कहा कि जब किसान अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उस समय कंगना ने एक बयान दिया था कि महिला प्रदर्शनकारियों ने धरने के लिए 100 से 200 रुपये लिये हैं. इस बयान से आरोपी आहत थी. टिकैत ने कहा कि पूरा पंजाब उनके साथ है. देखें वीडियो

Exit mobile version