VIDEO: स्कूलों के लिए के के पाठक का एक और आदेश ध्वस्त, नए अफसर ने अब जारी किया है ये फरमान…
बिहार में शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव ने के के पाठक का एक और आदेश बदला है. स्कूलों की निगरानी जानिए अब किस तरह करायी जाएगी..
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बदले गए हैं. के के पाठक का तबादला किया गया और डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का एसीएस बनाया गया है. के के पाठक के कई आदेशों को नए अपर मुख्य सचिव बदल चुके हैं. उन्होंने अब एक और आदेश जारी किया है. सरकारी स्कूलों के निरीक्षण का तरीका उन्होंने बदला है. इसके लिए अब डीएम को अधिकार दिया गया है कि वो टीम बनाकर स्कूलों की निगरानी करवाएं. उन्होंने पुराने आदेश को मानने में हुई लापरवाही का भी जिक्र उस लेटर में किया है जो उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को भेजा है.