VIDEO: स्कूलों के लिए के के पाठक का एक और आदेश ध्वस्त, नए अफसर ने अब जारी किया है ये फरमान…

बिहार में शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव ने के के पाठक का एक और आदेश बदला है. स्कूलों की निगरानी जानिए अब किस तरह करायी जाएगी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 16, 2024 12:00 PM
बिहार: के के पाठक का एक और आदेश ध्वस्त, नए ACS अब अलग तरीके से कराएंगे स्कूलों की निगरानी

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बदले गए हैं. के के पाठक का तबादला किया गया और डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का एसीएस बनाया गया है. के के पाठक के कई आदेशों को नए अपर मुख्य सचिव बदल चुके हैं. उन्होंने अब एक और आदेश जारी किया है. सरकारी स्कूलों के निरीक्षण का तरीका उन्होंने बदला है. इसके लिए अब डीएम को अधिकार दिया गया है कि वो टीम बनाकर स्कूलों की निगरानी करवाएं. उन्होंने पुराने आदेश को मानने में हुई लापरवाही का भी जिक्र उस लेटर में किया है जो उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को भेजा है.

Exit mobile version