झारखंड में अवैध खनन एक बड़ी समस्या कई जगहों पर अवैध खनन के दौरान लोगों की मौत हो जाती है जिसकी रिपोर्ट भी थाने तक नहीं पहुंचती. अवैध खनन के मामले में कई जगहों पर पुलिस की मिलीभगत की खबरें आती हैं.
डीजीपी नीरज सिन्हा ने स्पष्ट रूप से अवैध माइनिंग पर रोक लगे और ना सिर्फ कोयला बल्कि बालू व जमीन के अवैध कारोबार में शामिल संगठित आपराधिक गिरोहों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीजीपी ने अफसरों को साफ तौर पर कहा कि जिस स्थान से अवैध खनन की जानकारी मिलेगी, वहां के स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
समीक्षा के दौरान यह बात भी सामने आयी कि कुछ जिलों में डकैती, लूट व दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जबकि हत्या, छिनतई सहित अन्य मामलों में कमी आयी है. धनबाद, रांची सहित कुछ जिलों में हाल में हुए संवेदनशील मामलों की भी समीक्षा की गयी. इसमें आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं, एससी-एसटी के अलावा लंबित और कुर्की के मामलों का भी तेजी से निबटारा करने को कहा गया है.