अनुराग कश्यप पर पायल घोष के गंभीर आरोप, क्या बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ‘राक्षस’ हैं?

सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ. सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए. मामले की जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच बात आगे बढ़ी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप तक पहुंच चुकी है. बॉलीवुड की एक्टर पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी पायल घोष को शिकायत करने की सलाह दी है. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के काफी समय बाद सीबीआई की जांच शुरू हुई. सीबीआई ने केस में ड्रग्स कनेक्शन को तलाशा. जिसके बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया. कुछ घंटों की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया. दिनोंदिन मामला गरमाता चला गया. इसी बीच संसद के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का मामला उठाकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग कर डाली. सपा सांसद और एक्टर जया बच्चन ने रवि किशन के आरोपों पर पलटवार किया. ‘जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करने की’ सलाह भी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 1:46 PM

Bollywood Director Anurag Kashyap | Actor Payal Ghosh | Film Industries Me Too | Prabhat Khabar

सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ. सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए. मामले की जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच बात आगे बढ़ी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप तक पहुंच चुकी है. बॉलीवुड की एक्टर पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी पायल घोष को शिकायत करने की सलाह दी है. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के काफी समय बाद सीबीआई की जांच शुरू हुई. सीबीआई ने केस में ड्रग्स कनेक्शन को तलाशा. जिसके बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया. कुछ घंटों की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया. दिनोंदिन मामला गरमाता चला गया. इसी बीच संसद के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का मामला उठाकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग कर डाली. सपा सांसद और एक्टर जया बच्चन ने रवि किशन के आरोपों पर पलटवार किया. ‘जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करने की’ सलाह भी दी.

Next Article

Exit mobile version