18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी दिवस पर नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं एक्ट्रेस वर्षा ऋतु, नागपुरी सिनेमा को लेकर किये खुलासे

नागपुरी एक्ट्रेस Varsha Rittu इसी महीने आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के मौके पर अपना नया गीत लॉन्च करने जा रही हैं. वो नागपुरी सिनेमा के शुरुआती समय से जुड़ी है और लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि, जब मैंने शुरुआत की थी तो उस समय झॉलीवुड इंडस्ट्री की शुरुआत हो रही थी.

नागपुरी एक्ट्रेस Varsha Rittu इसी महीने आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के मौके पर अपना नया गीत लॉन्च करने जा रही हैं. वो नागपुरी सिनेमा के शुरुआती समय से जुड़ी है और लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि, जब मैंने शुरुआत की थी तो उस समय झॉलीवुड इंडस्ट्री की शुरुआत हो रही थी. उस समय बहुत परेशानी थी. कुछ चुनिंदा लोग ही इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. आज इसपर काफी बदलाव आया है. उन्होंने नागपुरी, भोजपुरी, हिंदी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. नागपुरी सिनेमा के बारे में उनका कहना है कि झारखंड में कई अच्छे विषय है जिसपर फिल्म बन सकती है और इसके लिए सरकार की मदद मिले तो ये रास्ता आसान थोड़ा आसान होगा. उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत की.

Nagpuri actress Varsha Rittu is going to launch her new song on the occasion of Adivasi Diwas (9 August) this month. She is associated with the early times of Nagpuri cinema and is continuously active. He said that, when I started, the Jollywood industry was starting at that time. There was a lot of trouble at that time. Only a select few people were working in the industry. Today it has changed a lot. He has worked in Nagpuri, Bhojpuri, Hindi films and many TV serials. Regarding Nagpuri cinema, he says that there are many good subjects in Jharkhand on which a film can be made and if the government helps for this, then this path will be a little easier. He had a special conversation with Prabhat Khabar about his career and personal life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें