Aero India 2021: HAL का डेडली ड्रोन, 700 किमी की दूरी पर दुश्मन के फाइटर जेट्स, पलक झपकते ही मिशन कंप्लीट
Aero India 2021: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ऐसी तकनीक विकसित कर रहा है, जिसके जरिए लद्दाख में बर्फीली ऊंचाईयों पर सैनिकों को राशन के लिए हेलिकॉप्टर ड्रोन बनाया जाएगा. इसी तकनीक पर आधुनिक उपकरणों से लैस डेडली ड्रोन भी बनाया जाएगा.
Aero India 2021: चीन और पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारत की सेना तैयार है. भारतीय सेना को नेक्स्ट जेनरेशन तकनीकों से भी लैस किया जा रहा है. इसकी बानगी बेंगलुरु में चले रहे एयरो इंडिया शो के दौरान देखी गई. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बेंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया शो में ड्रोन की परियोजना की जानकारी दी. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ऐसी तकनीक विकसित कर रहा है, जिसके जरिए लद्दाख में बर्फीली ऊंचाईयों पर सैनिकों को राशन के लिए हेलिकॉप्टर ड्रोन बनाया जाएगा. इसी तकनीक पर आधुनिक उपकरणों से लैस डेडली ड्रोन भी बनाया जाएगा.