Afghanistan crisis: बाइडेन ने अपने अफगानिस्तान मिशन को बताया सफल, कहा- काबुल छोड़ना था जरूरी
आतंकवाद के सफाये के लिए अफगानिस्तान में घुसे अमेरिकी सैनिक 19 साल और आठ महीने बाद सोमवार मंगलवार की आधी रात को स्वदेश लौट गये. करीब 20 वर्षों तक चली इस जंग में अमेरिका को न केवल नाकामी का मुंह देखना पड़ा है, बल्कि 2,461 सैनिकों और दो हजार अरब डॉलर भी गंवाने पड़े.
आतंकवाद के सफाये के लिए अफगानिस्तान में घुसे अमेरिकी सैनिक 19 साल और आठ महीने बाद सोमवार मंगलवार की आधी रात को स्वदेश लौट गये. करीब 20 वर्षों तक चली इस जंग में अमेरिका को न केवल नाकामी का मुंह देखना पड़ा है, बल्कि 2,461 सैनिकों और दो हजार अरब डॉलर भी गंवाने पड़े. करीब 20 साल लंबे चले युद्ध का समापन अमेरिकी सेना की वापसी के साथ हो गया. अमेरिकी फौज की अफगानिस्तान से वापसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया. देखिए पूरी खबर….