Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके पर तालिबान के कब्जे को लेकर कई तरह के दावे हैं. इसी बीच सोमवार की रात पंजशीर में तालिबान के ठिकाने पर हवाई हमले किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई हमले में तालिबान को काफी नुकसान पहुंचा. इस हवाई हमले को किसने अंजाम दिया, इस सवाल का जवाब नहीं मिला है. वहीं, अफगानिस्तान में तालिबानी हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री ने नया आदेश किया है. आदेश के मुताबिक यूनिवर्सिटीज में लड़के-लड़कियों की क्लास अलग होगी. ऐसा नहीं होने पर लड़के-लड़कियों के बीच पर्दा लगाने के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर एक कॉलेज की तस्वीरें वायरल हैं. वायरल तस्वीर में कॉलेज में बैठे लड़के-लड़कियों के बीच पर्दा दिख रहा है. वहीं, छात्राओं को नकाब में देखा जा सकता है.
अफगानिस्तान में छात्रों के बीच ‘तालिबानी पर्दा’, सोशल मीडिया पर कॉलेज की तसवीरें वायरल
अफगानिस्तान में तालिबानी हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री ने नया आदेश किया है. अब, यूनिवर्सिटीज में लड़के-लड़कियों की क्लास अलग होगी. ऐसा नहीं होने पर लड़के-लड़कियों के बीच पर्दा लगाने के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर एक कॉलेज की तसवीरें वायरल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement