दुनियाभर में मोबाइल और इलेक्ट्रिक कार सस्ते करेगा ‘तालिबान’, यहां समझिए सवाल का जवाब
साल 2010 में अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और भूगर्भ विशेषज्ञों के मुताबिक वहां एक लाख करोड़ डॉलर के खनिज का भंडार है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान की सत्ता को हथियारों के बल पर दो दशक के बाद हथियाने वाले तालिबान को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं हैं. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि दुनियाभर में तालिबान के कारण मोबाइल और इलेक्ट्रिक कार सस्ती हो सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, यह अमेरिका की भूगर्भ विशेषज्ञों की रिपोर्ट बताती है. मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है कि साल 2010 में अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और भूगर्भ विशेषज्ञों के मुताबिक वहां एक लाख करोड़ डॉलर के खनिज का भंडार है. अमेरिका ने अफगानिस्तान को हथियार बेचने से इंकार किया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी तालिबान सरकार को फिलहाल कर्ज लेने और अन्य संसाधनों के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी है. इस हालात में तालिबानी सरकार अकूत खनिज के भंडार से कमाई कर सकती है.