Video : बीरेंद्र राम के बाद अब असिस्टेंट इंजीनियर राम पुकार राम पर इडी का शिकंजा

विभाग के मुख्य अभियंता से जारी पूछताछ के दौरान मिली सूचनाओं के आलोक में यह छापामारी शुरू की गयी है.

By Raj Lakshmi | February 28, 2023 4:26 PM
an image

इडी ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता रामपुकार राम के लालपुर स्थित घर पर छापा मारा. विभाग के मुख्य अभियंता से जारी पूछताछ के दौरान मिली सूचनाओं के आलोक में यह छापामारी शुरू की गयी है. छापामारी के दौरान उसके घर से गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज ज़ब्त किये गये हैं. उसे ग्रामीण विकास विभाग में चल रही अवैध वसूली की परंपरा का महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जा रहा है. राम पुकार राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इडी ने सोमवार को दोपहर कार्यपालक अभियंता के पीस रोडस्थित द्वारिकाधीश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 पर छापा मारा. छापामारी के समय राम पुकार राम ऑफिस में थे.

इडी के अधिकारियों ने उसे फोन कर घर पर बुलाया. इसके बाद उससे बीरेंद्र राम के साथ उसके संबंधों और विभाग में जारी वसूली में उसकी भूमिका से संबंधित मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है. छापामारी के दौरान विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज ज़ब्त किये गये है. राम पुकार राम मूलतः जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता हैं. वह लंबे समय से ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित हैं. दिसंबर 2022 में उसे कार्यपालक अभियंता के पदपर प्रोन्नत किया गया है. वर्ष 2011 में गुमला ज़िले में पांच पुल बह गये थे.

इस मामले में राम पुकार राम सहित अन्य इंजीनियरों को निलंबित करते हुए पुल बहने के मामले की जांच की गयी थी, लेकिन अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सभी निलंबित इंजीनियरों को दोषमुक्तकर दिया गया था. राम पुकार राम फ़िलहाल मुख्य अभियंता के सेल में पदस्थापित है. वह बीरेंद्र राम के मौखिक निर्देश पर टेंडर निपटारे में हस्तक्षेप करता है और टेंडर मैनेज करने की गतिविधियों को अंजाम देता है.

Exit mobile version