profilePicture

उत्तराखंड और केरल में भारी बारिश की तबाही के बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रेड अलर्ट

पिछले दिनों देशभर में हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड और केरल सहित दूसरे राज्यों में तबाही मचाई. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने 100 सालों से अधिक का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं, भारी बारिश से हुए भूस्खलन और दूसरी घटनाओं में 45 से अधिक लोगों की जान चली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 5:22 PM
an image

Uttarakhand और Kerala  में भारी बारिश की तबाही के बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रेड अलर्ट जारी

पिछले दिनों देशभर में हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड और केरल सहित दूसरे राज्यों में तबाही मचाई. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने 100 सालों से अधिक का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं, भारी बारिश से हुए भूस्खलन और दूसरी घटनाओं में 45 से अधिक लोगों की जान चली गई. वहीं, केरल में 27 लोगों की जान गई. केरल में अभी भी रेड अलर्ट जारी है. अगले तीन दिनों तक यहां मूसलाधार बारिश की आशंका बनी हुई है. वहीं, भारी बारिश के कारण पश्चिम बंगाल और सिक्किम के बीच मुख्य सड़क संपर्क बंद हो गया है. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version